NSDC Swades Skill Card | Swadesh Skill Card Scheme Online | स्वदेश स्किल कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | स्वदेश स्किल कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म | Swadesh Skill Card In Hindi | Swadesh Skill Card Registration | स्वदेश कौशल कार्ड फॉर्म
स्वदेश स्किल कार्ड 2021 :- नमस्कार दोस्तों |आज हम आपको स्वदेश स्किल कार्ड 2021 के बारे में बताएंगे| स्वदेश स्किल कार्ड, भारत सरकार के द्वारा “NSDC Swades Skill Card“ को बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार प्रदान करने हेतु शुरू किया गया है | Swades Skill Card को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य भारत के स्थाई निवासियों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है| लॉकडाउन के कारण लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा कोविड-19 के कारण नौकरी भी छोड़नी पड़ी जिस वजह से उन्हें पलायन भी करना पड़ा अब उन व्यक्तियों को रोजगार की आवश्यकता है इसीलिए सरकार ने स्वदेश स्किल कार्ड का आरंभ किया है जिससे रोजगार प्रदान किए जाएंगे और रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे |
आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको Swades Skill Card के लाभ आवेदन प्रक्रिया और मुख्य तथ्यों के बारे में बताएंगे यदि आप यह महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

NSDC Swades Skill Card
Swades Skill Card को केंद्र सरकार ने शुरू किया है जिसमें बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान किया जाता है इस कार्ड को शुरू करने के पीछे केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य भविष्य में रोजगार के अवसरों के लिए भारत वासियों को पंजीकृत करवाना| जिस में पंजीकृत नागरिकों को नौकरी ढूंढने में आसानी हो सके, जैसा कि हम सब जानते हैं लॉक डाउन की वजह से हमारे देश में बहुत से मजदूर तथा कर्मचारी अपनी नौकरियां गवां चुके हैं| और हम सब जानते हैं वंदे मातरम मिशन के माध्यम से बात लौट रहे कर्मचारियों को भविष्य में आने वाले रोजगार के अवसरों की पूरी जानकारी भारतीय और विदेशी कंपनियों के साथ सांझा की जाएगी| जिससे लोग अपने कामों पर लौट सकेंगे l
स्वदेश स्किल कार्ड 2021
भारत में स्वदेशी स्किल कार्ड को लांच किया जा रहा है NSDC स्वदेशी कौशल कार्ड, भारत सरकार बंदे भारत मिशन के माध्यम से विदेशी रिटर्निंग नागरिक के कौशल मानचित्रण का आयोजन कर रही है। जो नागरिक स्वदेश कार्ड योजना के अंतर्गत रोजगार के अवसर प्राप्त करना चाहते हैं तो उन नागरिकों को अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है और वह ऑनलाइन फॉर्म भर कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

दोस्तों आज आपके साथ स्वदेश स्किल कार्ड की पूरी एकत्रित जानकारी को साझा किया जाएगा और आपको भारतीय और विदेशी कंपनियों के बारे में भी बताया जाएगा ताकि वे आपसे सीधे संपर्क कर सकें, आपकी योग्यता और आपके कौशल के अनुसार आप को रोजगार प्राप्त हो सके । इन अवसरों को पाने के लिए आवेदक को स्किल कार्ड फॉर्म भरना होगा और फॉर्म भर कर अपने आप को रजिस्टर करवाना होगा|
स्वदेशी स्किल कार्ड के मुख्य तथ्य
योजना का नाम | स्वदेशी स्किल कार्ड |
शुभारंभ | केंद्र सरकार |
मुख्य उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करना |
माध्यम | ऑनलाइन |
लाभ | भारत के स्थाई निवासी |
ऑफिशियल वेबसाइट | nsdcindia.org |
स्वदेशी स्किल योजना के मुख्य लाभ
- स्वदेशी स्किल कार्ड का लाभ भारतीय नागरिकों को प्रदान किया जाएगा
- जो लोग भारत के हैं और विदेशों से आए हैं और उन्हें रोजगार चाहिए
- ऐसे व्यक्तियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा
- Swades Skill Card के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे
- भारत बंदे मिशन के तहत भारत सरकार के द्वारा बहुत से भारतीयों को अपने देश लाया गया|
- और स्वदेशी स्किल कार्ड योजना के तहत केंद्र सरकार उन्हें रोजगार के नए अवसर मुहैया करवाए जाएंगे|
- ताकि बेरोजगार हो चुके नागरिकों को रोजगार प्राप्त हो सके|
- तथा विदेश वापस जाने के लिए भारतीयों को ऑनलाइन स्वदेश स्किल कार्ड भरना होगा|
- देश के इच्छुक उम्मीदवार Swades Skill Card के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं
- तथा पंजीकरण की प्रक्रिया ढूंढ रहे हैं तो अब आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से इसकी प्रक्रिया पढ़कर अपना पंजीकरण कर पाएंगे
- और फिर आप इस स्वदेशी स्किल कार्ड योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं|
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
Highlights of Swades Skill Card
- विदेश से आए नागरिक – स्वदेश स्किल कार्ड का लाभ केवल विदेशी भारतीय नागरिक ही उठा पाएंगे उनको इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश स्किल कार्ड का फॉर्म भरना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा |
- स्किल कार्ड फॉर्म में क्या-क्या भरें – NSDC Swades Skill Card मैं नागरिकों को नौकरी का क्षेत्र, नौकरी शीर्षक, एक्सपीरियंस, से संबंधित विवरण को भरना होगा| इसी के आधार पर आपको आगे रोजगार दिया जाएगा|
- वंदे मातरम मिशन – जैसा कि आप जानते हैं भारत सरकार के द्वारा विदेशी भारतीय नागरिकों को लाने के लिए वंदे मातरम मिशन की शुरुआत की गई थी जिसके अंतर्गत लगभग 5.70 Lakh भारतीयों को भारत लाया गया| उन्हें स्वदेश स्किल कार्ड की सहायता से रोजगार प्रदान करने की तैयारी हो रही है|
- रोजगार के नए अवसर – स्वदेश स्किल कार्ड के द्वारा उन्हें उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे जो इस लॉकडाउन के समय में घर आ गए हैं और जो व्यक्ति विदेशों से लौटे हैं और भारतीय नागरिक हैं जिनके पास अभी वर्तमान में कोई रोजगार नहीं है|
Swades Skill Card Registration
स्वदेश स्किल कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले जो उम्मीदवार है और इस में रजिस्ट्रेशन करा कर इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए अपना आवेदन देना होगा आवेदन देने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें यह इस प्रकार हैं –
- दोस्तों आपको सबसे पहले Swades Skill Card की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा|
- फिर आप के सामने होंगे ओपन हो जाएगा
- होम पेज पर आपके सामने स्वदेश स्किल कार्ड का फॉर्म ओपन हो जाएगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है

- आपको इस फॉर्म में जो जानकारी पूछी जा रही है|
- वह भरनी होगी यह जानकारी कुछ इस प्रकार से होंगी –
- आवेदक का नाम
- संपर्क विवरण
- राज्य
- रोजगार का देश
- नौकरी का शीर्षक
- शैक्षणिक योग्यता
- पासपोर्ट नंबर
- प्रवासी संख्या
- जिला
- ईमेल आईडी
- कार्य कुशल अनुभव
- आपके द्वारा यह सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको इसे चेक कर लेना है यदि आपने सब कुछ सही भरा है तो आपको अंत में सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा |
- आपको बस उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- इस प्रकार आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और |
- आप Swades Skill Card के लिए अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कंप्लीट कर पाएंगे |
Swades Skill Card Toll Free Number
दोस्तों यदि आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं क्या फिर आपको Swades Skill Card के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का हल और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं टोल फ्री नंबर कुछ इस प्रकार हैं|
- टोल फ्री नंबर- 1800-123-9626
Conclusion
आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको स्वदेश स्किल कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान की |यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए |दोस्तों हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद|
Also Read :- Vidhwa Pension Yojana 2021